सी पी रविकुमार
टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स
टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स संस्था कई सालों से वार्षिक तौर पर इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिये एक प्रतियोगिता का आयोजन करती है, जिसका नाम है "टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स इनोवेशन चैलेंज"। यह प्रतियोगिता संसार के अनेक क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है - उत्तर अमरीका और कनाडा, चीन, यूरोप, और भारत। २०१३-२०१४ के वर्ष में भारत में इस प्रतियोगिता को पांचवी बार आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को हम टी आई आई सी - आई ए डी सी २०१४ के नाम से पुकारते हैं। और चूंकि यह नाम भी काफी लंबा है, इस ब्लॉग में इसे हैम सिर्फ प्रतियोगिता कह कर बुलायेंगे ।
इस प्रतियोगिता की कहानी अप्रैल २०१३ में प्रारंभ हुई जब हमने इसका ऐलान किया और इंजीनियरिंग कॉलेजोंमे इसके पोस्टर भेजे। अगर आपके कालेज में आपने इसके पोस्टर नहीं देखें हों तो आप हमें लिख कर अगले प्रतियोगिता के पोस्टर की मांग कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये मुख्यतः हर कालेज से हमें (कम से कम) तीन दलों से प्रस्ताव की ज़रुरत है - प्रस्तुत नियम के प्रकार इस प्रस्ताव को अंग्रेजी भाषा में लिखा होना चाहिये। इस प्रस्ताव में दल के सदस्य अपने कल्पना की परियोजना का वर्णन करते हैं और इस बात बार गौर देते हैं कि उनके कार्य में नवीन अंश क्या है जिसके कारण उनका ख़याल अनोखा है। कुछ और नियम भी हैं, जिनमे मुख्य नियम यह है कि परियोजना में कम से कम तीन टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के आई सी को इस्तेमाल किया जाये, जिनमे कम से कम दो अनालॉग आई सी हों। जो दल चुन लिये जाते हैं, उन्हें इन आई सी उपकरण को टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स संस्था देती है।
प्रस्तावों की सुनामी
इस साल हमारी प्रतियोगिता में करीब १७६० प्रस्ताव आये, जो हमारी कल्पना से कई गुना अधिक थे। ये प्रस्ताव भारत के हर कोने से हमें प्राप्त हुये। इन प्रस्तावों को हमारे विशेषज्ञों ने पढ़ कर हमें ३६० के करीब प्रस्ताव छांट कर दिये। आप इस वेब स्थान पर इन प्रस्तावों के बारे में जानकारी पा सकते हैं। आप को यह जान कर बहुत अच्छा लगेगा कि हमारे विद्यार्थी कितने वैविध्यपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रानिक्स का प्रयोग करना चाहते हैं - कोई सुरक्षा के लिये, कोई स्वास्थ्य के लिये, कोई ऊर्जा के लिये, तो कोई संपर्क साधन के लिये! सब की अपनी अपनी कल्पनायें हैं - नये ख़याल हैं।
भारत दर्शन!
३६० प्रस्ताव को पढ़ कर उन विद्यार्थियों नें जो जो आई सी परिकरण मांगे हैं उन को समय पर उन्हें उपलब्ध करना हमारे लिये सवाल था। वैभव ओस्तवाल और उसके कुछ मित्रों ने मिल कर इस सवाल को स्वीकार किया। अगस्त ३० से अक्तूबर २८ के बीच हमने इन सारे परिकरणों को विद्यार्थियों के बीच बांटने का काम समाप्त किया। इस के लिये हमें जो भारत दर्शन करना पड़ा, उसके बारे में मैंने अनेक ब्लॉग लिखे, जिनकी कड़ियाँ मैं इस ब्लॉग के अंत में शामिल कर रहा हूँ। लोग एल आई सी के जरिये भारत दर्शन करते हैं, तो मैं और वैभव ऐ सी के चक्कर में भारत दर्शन कर आये! खैर!
अब आगे क्या?
प्रस्तुतः करीब ३६० विद्यार्थी दल परियोजनाओं को पूरा करने में जूट हुये हैँ। इस बार हमने उनके लिये एक रंगमंच का आयोजन किया है, जहां वे अपनी तकनीकी सवालों को अन्य लोगों के साथ बाँट सकते हैं। टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के कुछ इंजिनियर व कुछ विद्यार्थी इन सवालों के जवाब देने में हमारी मदद कर रहे हैं।
इस बार का गणतंत्र दिवस इन विद्यार्थियों के लिये विशेष सिद्ध होगा क्योंकि परियोजना को समाप्त कर विद्यार्थी हमें जनवरी २६ तक रिपोर्ट भेजेंगे। इस तरह प्रतियोगिता का पहला पड़ाव ख़त्म होगा। इन परियोजनाओं में से किन किन को हमारे विशेषज्ञ पुरस्कार के लिये चुनेंगे, यह तो वख्त ही बता सकता है! पहले पड़ाव के विजेता अप्रैल में बेंगलूरु में आयोजित होने वाले सम्मलेन में भाग लेंगे और अपनी परियोजना का प्रदर्शन करेंगे। २०१३ में जब हमने इस प्रकार का सम्मलेन आयोजित किया, उसमें विद्यार्थी, अध्यापक, और उद्योगियों को मिला कर कुल ७०० के करीब लोगों ने भाग लिया। इस सम्मलेन के बारे में मैंने ब्लॉग लिखा वह आप यहाँ पढ़िये। प्रतियोगिता के पहले पड़ाव में विजेता विद्यार्थियों के प्रदर्शन को नज़र में रखते हुये हमारे विशेषज्ञ अंतिम निर्णय पर पहुंचेंगे। कौनसे दल जीत कर ले जायेंगे पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान के पुरस्कार? यह जानने के लिये हम भी उतना ही उत्सुक हैं जितने आप!
एक सम्मलेन!
अप्रैल के सम्मलेन में न केवल विजेता विद्यार्थी बल्कि वे विद्यार्थी और अध्यापक जो टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के आई सी (IC) के उपयोग से शैक्षणिक परियोजनाओं में जुटे हुए हैं वे भी भाग ले सकते हैं - आप इस वेब स्थान पर अपना लेखन जमा कर सकते हैं। अप्रैल के सम्मलेन के बारे में जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग पढते रहिये। इसके अलावा आप भारतीय इंजीनियरिंग कालेज में अगर विद्यार्थी या अध्यापक हैं, आप हमारे ई-मेल सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया के फेस बुक पन्ने पर भी आप इस सम्मलेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
आशा है, आप इस सम्मलेन में भाग लेंगे!
संबंधित ब्लॉग कि कड़ियाँ
1. The Contest Diary 2014: Part I – A visit to the Pearl City
2. The Contest Diary 2014: Part II – The Garden City in Bloom
3. The Contest Diary 2014: Part III – In the City of Pav Bhaji
4. The Contest Diary 2014: Part IV – City Beautiful
5. The Contest Diary 2014: Part V – In the city of Tagore
6. The Contest Diary 2014: Part VI – In the city of Temples
7. The Contest Diary 2014: Part VII – Delhi is not far
8. The Contest Diary 2014: Part VIII - High Tea(m) Spirit in Coimbatore!
9. Call for Innovation! - Part I
10. Call for Innovation – Part II
11. The Innovation Premium League – 2013!
12. TI India Educators' Conference 2014

